दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गौतम खेतान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छह दिन की हिरासत में भेज दिया है. शनिवार को ईडी ने गौतम खेतान की छह दिन की हिरासत की मांग की थी. जिसके बाद अदालत ने यह निर्देश दिया. खेतान को काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने एक ताजा मामले में गिरफ्तार किया था.
Delhi's Patiala House Court grants further six days custody of Gautam Khaitan to Enforcement Directorate (ED). He was arrested by ED in a fresh case, in connection with black money and money laundering.
— ANI (@ANI) February 2, 2019
दरअसल जनवरी महीने में आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में गौतम खेतान से संबंधित कार्यालयों और संपत्तियों पर छापा मारा था. जिसके बाद ईडी ने काले धन अधिनियम के तहत एक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
पिछले दिनों गौतम की गिरफ्तारी के बादी ईडी ने बताया था कि आयकर कानून के तहत ब्लैक मनी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करने के बाद गौतम खेतान को काले धन के मामले में गिरफ्तार किया गया. ईडी के मुताबिक चीली, हांगकांग, जाम्बिया, मॉरीशस, मलेशिया में उनके लाखों डॉलर के लेन-देन पाए गए हैं. ईडी इस बात का पता लगा रही है कि उसे यह पैसा कैसे और क्यों मिला.
अगस्ता हेलिकॉप्टर सौदे को लेकर भी हो चुके हैं गिरफ्तार
खेतान के खिलाफ हाई प्रोफाइल VVIP हेलिकॉप्टर सौदे में सीबीआई और ईडी द्वारा चार्जशीट तैयार की गई है. खेतान को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में उनकी भागीदारी के लिए सितंबर 2014 में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जनवरी 2015 में जमानत मिल गई थी. सीबीआई द्वारा 9 दिसंबर 2016 को संजीव त्यागी के साथ खेतान को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.