live
S M L

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: पूर्व IAF चीफ एसपी त्यागी को मिली जमानत

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में अन्य आरोपियों कार्लो गेरोसा और जीआर हेश्के को बेल नहीं दी है

Updated On: Sep 12, 2018 11:41 AM IST

FP Staff

0
अगस्ता वेस्टलैंड मामला: पूर्व IAF चीफ एसपी त्यागी को मिली जमानत

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके भाइयों को जमानत दे दी है. हालांकि इस मामले में अन्य आरोपियों कार्लो गेरोसा और जीआर हेश्के को बेल नहीं दी गई है.

यह दोनों समन के बावजूद कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए थे. अदालत अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर किए मुकदमे की सुनवाई कर रही थी. इस मामले में पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी समेत 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

AgustaWestland-chopper

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला क्या है?

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला भारत के अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से खरीदे जा रहे हेलिकॉप्टरों से जुड़ा है. यूपीए-1 सरकार के समय अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 एडब्ल्यू-101 हेलिकॉप्टरों की खरीद का सौदा हुआ था. यह मामला 2013-14 में सामने आया था. 36 सौ करोड़ रुपए के इस सौदे में कई भारतीय राजनेताओं और सैन्य अधिकारियों पर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है.

वीवीआईआई हेलिकॉप्टर सौदे में इटली की एक अदालत का फैसला आने के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi