शनिवार को दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन लागू करने के फैसले को टाल दिया था. सरकार महिलाओं और दो पहिया गाड़ियों को इस स्कीम से छूट देना चाहती थी. एनजीटी का कहना है कि इमरजेंसी गाड़ियों के अलावा किसी को भी ऑड-ईवन से छूट नहीं मिलेगी.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली शहर में हवा अभी भी खतरनाक स्तर तक प्रदूषित है. सोमवार को पीएम 10 का स्तर 645 और पीएम 2.5 का स्तर 416 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पाया गया. मंगलवार को भी इसके खतरे के स्तर पर बने रहने की बात कही जा रही है. 14 नवंबर को राहत की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि अनुमान है कि सतही हवाओं की गति बढेगी. जिसके चलते शाम को बारिश की संभावना है.
#Smog continues to shroud the national capital: Visuals from #Delhi's Connaught Place pic.twitter.com/X2BtqGnj2f
— ANI (@ANI) November 13, 2017
पांच दिनों से भी ज्यादा समय से जरहीली हवा में सांस लेने के मजबूर दिल्ली शहर को तुरंत इस तकलीफ से राहत मिलती नहीं दिख रही है. अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट को दिल्ली के प्रदूषण स्तर को देखते हुए कैंसिल कर दिया है. इस बीच, रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए उत्तर भारत के राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक समिति का गठन करें
According to latest AQI figures, #Delhi's Mandir Marg at 523, Anand Vihar at 510, Punjabi Bagh at 743, Shadipur at 420; all fall in the 'Hazardous' category in the Air Quality Index
— ANI (@ANI) November 13, 2017
फिर से अपील करेगी सरकार
दिल्ली सरकार ने कहा है कि वो एनजीटी के पास सोमवार को फिर अपील करेगी कि महिलाओं और दो पहिया गाड़ियों को राहत देकर ऑड-ईवन को लागू किया जाए.
एनजीटी ने इससे पहले अपने आदेश में ऑड-ईवन में किसी को भी छूट देने से मना कर दिया था. इसके साथ ही कहा था कि अगर प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान को पार करे तो ऑड-ईवन अपने आप लागू हो जाए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद महिलाओं के सुरक्षा और अपर्याप्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हवाला देते हुए योजना को लागू करने से मना कर दिया था.
Schools in #Delhi reopen, after being closed due to severe #smog conditions in the national capital. Students seen wearing masks, teachers 'say collective efforts must be made, closing schools not a solution' pic.twitter.com/Mi1isF5hhM
— ANI (@ANI) November 13, 2017
इसके अतिरिक्त रविवार तक प्राइमरी स्कूलों के बंद रहने के फैसले के बाद सोमवार को स्कूलों के खुलने या आगे बंद रखने का फैसला भी होना है. हालांकि दिल्ली के लोगों का कहना है कि स्कूल बंद करना इस समस्या का कोई हल नहीं है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.