शनिवार सुबह हुई तेज बारिश ने अचानक ही दिल्ली के मौसम में बदलाव कर दिया. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री था लेकिन शनिवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली में और ज्यादा बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून रेखा पहाड़ों की ओर से दिल्ली की ओर आ रही है. ये दिल्ली के करीब से गुजर रही है. इसी के चलते अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश दर्ज किए जाने की पूरी संभावना है.
मॉनसून के खत्म होने की तारीख फिलहाल 15 सितंबर 2018 तय की गई है. इससे पहले दिल्ली को करीब 2 से 3 बार भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 4 से 8 सितंबर के बीच दिल्ली में 7 से 13 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. दिल्ली के साथ साथ हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में भी आने वाले 3 दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग की वैज्ञानिक के साथी देवी ने बताया, आने वाले 2 दिनों तक दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. वहीं शनिवार को दिल्ली में हुई तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. मोती बाग, आरके पुरम और लक्ष्मीनगर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.
शनिवार सुबह हुई भारी बारिश से दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया था. इससे सुबह काम पर जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. दिल्ली के रेल भवन और केंद्रीय सचिवालय के सामने घुटनों तक पानी भर आया था. कुछ इलाकों में बारिश की वजह से लंबा जाम भी लग गया था जिससे लोगों को काफी दिक्कत हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तो वहीं सुबह 8.30 बजे तक आर्दता 81 प्रतिशत दर्ज की गई थी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.