live
S M L

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली में शुक्रवार सुबह का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया

Updated On: Sep 21, 2018 02:35 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह उमस भरी रही, लेकिन दोपहर में कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. हालांकि बारिश के बाद धूप से दिल्लीवालों को ज्यादा राहत नहीं मिली, लेकिन तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की गई है.

दिल्ली में शुक्रवार सुबह का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने दोपहर बाद या शाम से पहले तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया था. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. राष्ट्रीय राजधानी में गुरूवार को मौसम सामान्य रहा और धूप खिली. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 87 और 37 प्रतिशत दर्ज किया गया.

विभान ने शुक्रवार शाम और रात में बादल छाये रहने तथा हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना व्यक्त की है. बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi