सर्दी शुरू होते ही मौसम ने भी करवट लेनी शुरू कर दी है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश होने के आसार हैं. नोएडा के कई इलाकों हल्की बूंदा बांदी भी शुरू भी हो गई है. बताया जा रहा है कि नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है. पिछले कुछ समय से दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से हवा की क्वालिटी में काफी हद तक सुधार आ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधावर को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश आने की संभावना है. इसके साथ अगले हफ्ते तक ठंड बढ़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है.
इससे पहले दिल्ली में खराब होती जा रही हवा की क्वालिटी में सुधार करने के लिए EPCA ने सुझाव दिया था कि दिल्ली में केवल सीएनजी वाली गाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी गाड़ियां बैन कर देनी चाहिए.
दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश कराने की तैयारी
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में स्मॉग से निपटन के लिए आर्टिफिशियल बारिश करवाने के बारे में भी सोचा जा रहा है. इस प्लैन में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर, भारतीय मौसम विभाग (IMD) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) शामिल है. ये चारों संस्थान मिलकर दिल्ली के ऊपर बादलों का निर्माण करना चाहते हैं. ताकि बारिश हो और दिल्ली की हवा साफ किए जाने में मदद मिल सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.