दिल्ली मेट्रो जल्द ही मध्यप्रदेश की बिजली से दौड़ती नजर आएगी. बिजली की समस्या से जूझ रही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के लिए राहत भरी खबर है. मध्यप्रदेश में लगने वाला सौर ऊर्जा संयंत्र दिल्ली मेट्रो समेत तीन कंपनियों को बिजली बेचेगा.
मध्यप्रदेश में लगने वाले 750 मेगावाट क्षमता के दुनिया के सबसे बड़े सौर उर्जा संयंत्र की बिजली डीएमआरसी समेत तीन कंपनियों को बेची जाएगी. इसके लिए यहां 17 अप्रैल को समझौता किया जाएगा.
शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार के नवीन और नवकरणीय उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया, ‘डीएमआरसी सहित तीन कंपनियों के साथ बिजली बेचने का समझौता 17 अप्रैल को किया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वैंकया नायडू मौजूद रहेंगे.’
उन्होंने कहा कि आरयूएमएस प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली बिजली का 24 फीसदी हिस्सा डीएमआरसी को बेचा जाएगा. जबकि, बाकी बची हुई बिजली मध्यप्रदेश को दी जाएगी.
दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा संयंत्र होगा मध्यप्रदेश में
श्रीवास्तव ने बताया कि रीवा जिले में बनने वाले 750 मेगावाट क्षमता वाले इस सोलर पावर यूनिट में 250 मेगावाट क्षमता की तीन इकाइयां होंगी और यह संयंत्र 18 महीने में उत्पादन शुरु कर देगा.
फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा 392 मेगावाट क्षमता का इवानपाह सोलर पावर यूनिट अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के मोजावे रेगिस्तान में स्थापित है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.