live
S M L

दिल्ली मेट्रो में अब जल्द आएगा स्मार्टवॉच सिस्टम, नहीं लेना पड़ेगा टोकन

स्मार्टवॉच एक तरह से स्मार्टकार्ड ही है. बस फर्क इतना है कि इसे कलाई पर पहना जा सकेगा

Updated On: Jun 22, 2017 07:36 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली मेट्रो में अब जल्द आएगा स्मार्टवॉच सिस्टम, नहीं लेना पड़ेगा टोकन

अब आप बिना टोकन और स्मार्टकार्ड के मेट्रो में सफर कर पाएंगे. टोकन की लंबी लाइन से निजात दिलाने के लिए जल्द ही 'स्मार्टवॉच' लॉन्च होने वाली है. दिल्ली मेट्रो सफर को आसान बनाने के लिए आने वाले दिनों में इस नई तकनीक को अपनाने वाली है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की एक घड़ी बनाने वाली कंपनी के साथ समझौता किया गया है. आइए जानते हैं क्या है यह 'स्मार्टवॉच'

स्मार्टवॉच में लगा होगा 'सिम'

यह स्मार्टवॉच एक तरह से स्मार्टकार्ड ही है. बस फर्क इतना है कि इसे कलाई पर पहना जा सकेगा. इसमें एक सिम लगा होगा, जिसे रिचार्ज कराए जा सकेगा. ऑस्ट्रेलियाई कंपनी 'LAKS' स्मार्टवॉच को बनाएगी.

यात्री खुद कर पाएंगे रिचार्ज

यात्री खुद ही इस स्मार्टवॉच को रिचार्ज कर सकेंगे. इसके अलावा इसे काउंटर से भी रिचार्ज कराया जा सकेगा. बता दें कि 2015 में लेक्स ने हैदराबाद मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ भी पेमैंट फेसेलिटी के लिए अनुबंध किया था.

कैसे मिलेगी ये स्मार्टवॉच

इस स्मार्चवॉच को Watch2Pay नाम दिया गया है. यात्री इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन खरीद सकेंगे. डीएमआरसी का कहना है कि इससे दिल्ली मेट्रो की सुविधा बेहतर बनेगी और नेटवर्क फास्ट होगा.

कैसे काम करेगी

इस स्मार्टवॉच को जैसे ही यात्री एफसी गेट पर टच करेंगे, गेट खुल जाएगा और वो अंदर प्रवेश कर पाएंगे.

(साभार न्यूज़ 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi