मंगलवार सुबह बारिश ने पूरी दिल्ली को अस्त-व्यस्त कर दिया. दिल्ली में जगह-जगह जलभराव के चलते पूरा शहर थम गया लेकिन ये हालात बस सड़कों पर ही नहीं था. दिल्ली मेट्रो भी इससे प्रभावित हुई. मेट्रो की सबसे लंबी और सबसे व्यस्त रहने वाली ब्लू लाइन पूरे दिन लेट लतीफ रही और थम-थमकर चली.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर लोगों को आधे-आधे घंटे तक खड़े रहना पड़ा और ठसाठस भरे मेट्रो में सफर करना पड़ा. सबसे ज्यादा प्रभावित ब्लू लाइन रही.
दरअसल, बारिश की वजह से एक पीरियॉडिक मेंटेनेंस पूरा नहीं हो पाया, जिसकी वजह से ट्रेनें लेट होती गईं.
मेट्रो का इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि ट्रेनें कभी 15 मिनट तो कभी आधे घंटे के अंतराल पर आ रही थीं और डिब्बों में खचाखच यात्री भरे हुए थे.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों को द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली वाले ब्लू लाइन पर पूरा दिन परेशानी रहेगी.
अधिकारी ने एएनआई से कहा, 'सोमवार रात में ट्रैक डिपार्टमेंट के कुछ पीरियॉडिक मेंटेनेंस की वजह से मंगलवार को सुभाष नगर और तिलक नगर स्टेशन के बीच में एक टेंपरेरी स्पीड रिस्ट्रिक्शन लगाया गया है, जो पूरे दिन जारी रहेगा.'
This may result in minor bunching/delay on the blue Line. The maintenance work happens at night but the rains did not allow to finish it in the deadline: Delhi Metro Rail Corporation (DMRC)
— ANI (@ANI) August 28, 2018
दरअसल ऐसा इसलिए हुअा क्योंकि मेंटेनेंस का काम हमेशा रात में होता है लेकिन पिछली रात को हुई बारिश की वजह से काम पूरा नहीं हो पाया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.