दिल्ली से एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने सिर्फ इसलिए एक युवक की हत्या कर दी क्योंकि उसने उस शख्स के कुत्ते को पत्थर मारा था. दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली के वेलकम कॉलोनी है. मृतक की उम्र 30 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक रविवार को 30 साल का युवक अफाक सड़क पर टहलने के लिए निकाला था. तभी कुत्ते ने उसपर भौंकना शुरू कर दिया.
न्यूज 18 कि रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी अतुल ठाकुर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुत्ते ने उसे काटने की कोशिश भी की. इसलिए खुद को बचाने के लिए अफाक ने कुत्ते को पत्थर मारकर भगाने की कोशिश की.
कहासुनी के बाद की हत्या
कुत्ते के मालिक महताब ने जब अफाक को उसके कुत्ते को पत्थर मारते देखा तो तुरंत घर के अंदर गया और एक बंदूक लेकर बाहर आया. पहले दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई फिर महताब ने अफाक को गोली मार दी.
घटना के बाद अफाक को तुंरत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महताब फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.