दिल्ली के फाइव स्टार होटल के बाहर एक शख्स का खुलेआम पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स होटल के बाहर पिस्टल लहराकर लोगों को डरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शख्स की पहचान पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे के रूप में हुई है.
शुरुआती जांच में पुलिस ने आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला 14 अक्टूबर का है. आशीष ने पिंक और ब्लैक कलर के कपड़े पहने हैं और उसके आस-पास कुछ लोग मौजूद हैं.
यह पूरा मामला दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात के सामने का है. आशीष एक कपल को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है. आशीष पांडे खुद भी अकबरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुका है और यूपी के लखनऊ में शराब और रियल एस्टेट का कारोबार करता है.
#WATCH A man brandishes a gun outside a 5-star hotel in Delhi on October 14. A case has been registered in connection with the incident. #Delhi pic.twitter.com/G14eqVJU0U
— ANI (@ANI) October 16, 2018
दरअसल एक महिला वॉशरूम गई थी, उसी समय शराब के नशे में आशीष लेडीज टॉयलेट में घुस गया. जब लड़की ने इस बात का विरोध किया तो आशीष बंदूक लहराकर उसे धमकाने लगा. इस पूरे वाकये के दौरान होटल के गार्ड तमाशा देखते रहे.
मिली जानकारी के मुताबिक आशीष पांडे अभी तक फरार है और उसकी तलाश के लिए एक टीम को लखनऊ भेजा गया है.
इस मामले में हयात रीजेंसी ने बयान जारी किया है. हयात ने कहा, 'मेहमानों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिक है. हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और लोकल पुलिस अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.'
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'लॉ और ऑर्डर को सही रखना किसी की प्राथमिकता नहीं है. लोगों की प्राथमिकता है कि AAP के विधायकों को फर्जी केस में फंसा दिया जाए. जिस दिन लॉ और ऑर्डर प्राथमिक होगा, उस दिन सब सही हो जाएगा. घटना वीआईपी एरिया में एक फाइव स्टार होटल में हुई है. आखिर ये कैसे हो गया?'
The safety & security of our guests is our primary concern. We take the incident seriously & have been working with the local police authorities on the same: Hyatt Regency Delhi on Ashish Pandey, son of former BSP MP Rakesh Pandey, seen brandishing a gun outside the hotel pic.twitter.com/HxtVz35UIg
— ANI (@ANI) October 16, 2018
Law&order is no one's priority.Priority is to frame AAP MLAs in fake cases.The day law&order is made priority,it'll be on right track. It's a 5-star hotel in VIP area,how did this happen?:Delhi Dy CM on son of former BSP MP Rakesh Pandey seen brandishing gun outside Hyatt Regency pic.twitter.com/zJWYG2Vlnz
— ANI (@ANI) October 16, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.