live
S M L

दिल्लीः सम्मोहन का शिकार बनाकर असम की महिला से लूट, केस दर्ज

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि साउथ दिल्ली का रहने वाला वो शख्स पहले महिला को लेकर एक एटीएम में गया जहां उसने महिला से 4 हजार रुपए निकलवाए और फिर उसे उसके घर छोड़ कर भाग गया

Updated On: Nov 11, 2018 10:50 AM IST

FP Staff

0
दिल्लीः सम्मोहन का शिकार बनाकर असम की महिला से लूट, केस दर्ज

असम की रहने वाली एक महिला ने दिल्ली के एक सिख व्यक्ति पर उसे सम्मोहित (hypnotised) कर पैसे लूटने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला के मुताबिक उस शख्स ने महिला से ये कहकर 4000 रुपए ले लिए कि अगर उसने ये पैसे नहीं दिए तो उस रात उसकी मां की मौत हो जाएगी. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि साउथ दिल्ली का रहने वाला वो शख्स पहले महिला को लेकर एक एटीएम में गया जहां उसने महिला से 4 हजार रुपए निकलवाए और फिर उसे उसके घर छोड़ कर भाग गया.

उस सिख व्यक्ति ने एक सुबह उसके घर का दरवाजा खटखटाया था

एनजीओ में काम करने वाली बरखा हजारिका ने अपनी शिकायत में बताया कि उस सिख व्यक्ति ने एक सुबह उसके घर का दरवाजा खटखटाया था. उस समय वह सो रही थी. बरखा ने अपनी खिड़की से बाहर झांका और देखा कि एक सिख व्यक्ति उसके घर के बाहर खड़ा है. उस व्यक्ति ने बरखा को देखते ही कहा कि वह गुरुपर्व समारोह के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा है. उस शख्स ने यह समारोह पास के ही गुरुद्वारे में होने की बात कही. बरखा ने आगे बताया कि उसने दरवाजा खोला और उस शख्स को 200 रुपए का एक नोट दिया और कहा कि इससे 50 रुपए काटकर बाकी वापस कर दे. उस व्यक्ति ने पूरा पैसा रख लिया और जबरन घर के अंदर आकर बैठ गया.

 मां को बचाने के लिए एक खास प्रार्थना करनी होगी

बरखा ने बताया कि उस शख्स ने अचानक ही उससे कहा कि असम में रह रही उसकी मां आज रात ही मर जाएंगी. उस सिख व्यक्ति ने बरखा को कहा कि मां को इससे बचाने के लिए उसे एक खास प्रार्थना करनी होगी. उसने बरखा से एक कागज मांगा. इसके थोड़ी देर बाद बरखा स्थिर हो गई और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. बरखा ने पुलिस को बताया कि वह बस उस शख्स का कहना मान रही थी और उसके इशारो पर चल रही थी.

उस शख्स ने कहा जब तक उसका कमरा न आए पीछे मुड़कर न देखे

बरखा ने बताया- उस शख्स ने मुझसे 4000 रुपए मांगे. मेरे पास उस समय घर पर केवल 900 रुपए थे. उसने वो मुझेसे ले लिए और कहा कि एटीएम से 3100 रुपए और निकालो. उस शख्स ने बरखा से कहा कि उसे 4000 रुपए ही चाहिए. एटीएम से पैसे निकालकर बरखा ने उसे दे दिए. इसके बाद वह शख्स बरखा को घर पर छोड़कर चला गया. उस शख्स ने बरखा से कहा कि जब तक उसका कमरा नहीं आता पीछे मुड़कर न देखे. बरखा ने उसका कहना माना. इसके बाद अपने कमरे में पहुंचते ही बरखा को होश आ गया और वह तुरंत उस शख्स को देखने किए बालकनी में भागी पर तब तक वह जा चुका था.

अमर कॉलोनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई

बरखा ने बताया कि उसने इलाके के गुरुद्वारे में जाकर उस शख्स के बारे में पूछा तो पता चला कि उसके बारे में पहले भी शिकायतें आ चुकी हैं. बरखा ने तुरंत दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद से उस शख्स की तलाश की जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi