live
S M L

दिल्ली हवाई अड्डे को 2019 के आखिर तक प्लास्टिक मुक्त बनाएगा DIAL

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि उसने एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक को पूरी तरह हटाने के लिए कई कदम उठाए हैं

Updated On: Oct 09, 2018 08:59 PM IST

Bhasha

0
दिल्ली हवाई अड्डे को 2019 के आखिर तक प्लास्टिक मुक्त बनाएगा DIAL

दिल्ली हवाईअड्डे पर प्लास्टिक के दोबारा नहीं इस्तेमाल किए जाने वाली थैलियां, पेय पदार्थ पीने के लिए पाइप जैसे प्लास्टिक उत्पाद 2019 के अंत तक दिखाई नहीं देंगे. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) का इरादा अगले साल के अंत तक हवाई अड्डे को प्लास्टिक मुक्त करने का है.

डायल ने कहा कि उसने एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक को पूरी तरह हटाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

डायल ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘इसमें जागरूकता बढ़ाने, कचरा प्रबंधन प्रणाली का विस्तार और पर्यावरणनुकूल टिकाऊ विकल्पों का इस्तेमाल शामिल है. 2019 के अंत तक दिल्ली हवाई अड्डा पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगा.’

दिल्ली हवाई अड्डे की परिचालक ने कहा कि वो अंशधारकों के साथ सामूहिक रूप से एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने पर काम कर रही है.

एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक में दुकानों में समान रखने के लिए दी जाने वाली थैलियां, खाना की पैकिंग, बोतल, स्ट्रॉ, कंटेनर, पेय पदार्थ पीने के लिए पाइप और अन्य सामान आते हैं.

डायल ने कहा कि वो खाद्य उत्पादों और पेय पदार्थों के लिए स्मार्ट और अनुकूल पैकेजिंग के अलावा कागज या पर्यावरणनुकूल थैली के इस्तेमाल को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है.

डायल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विदेह जयपुरियार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए कई पहल की गई हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा मकसद दिल्ली हवाई अड्डे को प्रधानमंत्री की सोच एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त करने का है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi