live
S M L

IGI एयरपोर्ट पर रूसी प्लेन ने की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

जानकारी के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के रनवे 11 पर रूसी विमान लैंड हुआ. इसे देखते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया

Updated On: Apr 07, 2018 08:25 PM IST

FP Staff

0
IGI एयरपोर्ट पर रूसी प्लेन ने की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है. रूसी एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यह अलर्ट जारी किया गया. इंजन में खराबी के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इसके चलते अंदेशा था कि शायद विमान में आग लग सकती है इसे देखते हुए अग्निशमन वाहनों को बुलाया गया. लेकिन बाद में पता चला कि उसमें तकनीकी खराबी थी.

अलर्ट के चलते विमानों को रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के रनवे 11 पर ईरानी विमान लैंड हुआ. इसे देखते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल एमरजेंसी लैंडिंग की गई है. विमान के इंजन में टेक्निकल फाल्ट के बाद यह लैंडिंग कराई गई है. यह लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित कराई गई. हालांकि किसी भी हालत से निपटने के लिए आठ एंबुलेंस और छह दमकल की गाड़ियां भेजी जा चुकी थीं.

विमान में कुल 344 यात्री सवार थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi