दिल्ली में लव अफेयर के नाम पर सरेआम एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. तिवारी ने अंकित के परिजनों से भी मुलाकात की और कहा कि एक संगठित अपराध को सांप्रदायिक रंग न दिया जाए.
Shocked and Horrified on cold blooded murder of #AnkitSaxena . Culprits should be punished with the highest quantum @CPDelhi @DelhiPolice #JusticeForAnkit
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 3, 2018
मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि अंकित सक्सेना की नृशंस हत्या से उन्हें आघात पहुंचा हैं. आरोपियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने अपने इस ट्वीट में दिल्ली पुलिस और दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को भी टैग किया था.
Sir, All accused persons involved in murder have been arrested. Expeditious and speedy investigation is being ensured under supervision of senior officers. DCP West.
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) February 3, 2018
उनके इस ट्वीट पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी (वेस्ट) ने कहा कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में मामले की तेजी से जांच की जा रही है.
ऑनर किलिंग के इस मामले में अंकित सक्सेना की गुरुवार रात हत्या कर दी गई थी. मनोज तिवारी ने शनिवार को अंकित सक्सेना के परिवार से मुलाकात भी की.
He didn't go to any girl's house. Communal angle shouldn't be given to organised crime. His family has lost their only earning member & so I want a compensation of Rs 1 cr for them: Delhi BJP chief Manoj Tiwari after meeting family of Ankit, photographer killed in Khyala on Feb 1 pic.twitter.com/qrGikvzpZK
— ANI (@ANI) February 3, 2018
परिवार वालों से मुलाकात करने के बाद तिवारी ने कहा कि वह किसी भी लड़की के घर नहीं गया था. संगठित अपराध को सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है. तिवारी ने कहा कि परिवार ने अपने एक मात्र कमाई करने वाले सदस्य को खो दिया है इसलिए मैं उनके लिए 1 करोड़ रुपए की मुआवजे की मांग करता हूं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.