दिल्ली हाईकोर्ट ने मानहानि के एक मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नाम जारी समन को बुधवार को रद्द कर दिए. कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने ईरानी के खिलाफ यह मुकदमा दायर किया था.
अदालत ने हालांकि, ईरानी की ओर से निरुपम के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता को जारी समन रद्द करने से इंकार कर दिया. अदालत ने कहा कि निरुपम के खिलाफ मुकदमा चलेगा. जस्टिस आरके गौबा ने दोनों नेताओं की याचिकाओं पर दो अलग-अलग फैसले दिए.
Delhi High Court has allowed the petition of Smriti Irani seeking quashing of summons filed against her by Congress' Sanjay Nirupam. The court also dismissed the petition filed by Nirupam in the defamation case filed against him by Smriti Irani. (File Pics) pic.twitter.com/UYiOvUhK0c
— ANI (@ANI) December 19, 2018
ईरानी ने अपनी याचिका में निचली अदालत द्वारा उनके खिलाफ छह जून, 2014 में जारी समन रद्द करने का अनुरोध किया था. उन्होंने निरुपम की ओर से दायर शिकायत भी रद्द करने का अनुरोध किया था.
निरुपम ने ईरानी की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे में 11 मार्च, 2013 को मजिस्ट्रेट अदालत की ओर से उनके खिलाफ जारी समन रद्द करने का अनुरोध किया था. उन्होंने ईरानी की ओर से एक जनवरी, 2013 को की गई शिकायत रद्द करने का भी अनुरोध किया था.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.