पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में रोज कहीं न कहीं से आग लगने की खबरें आ रही हैं. शनिवार को तो दिल्ली हाईकोर्ट की कैंटीन में आग लग गई. हालांकि, ये आग मामूली थी, जिसपर काबू पा लिया गया.
आग लगने पर परिसर में काफी धुआं भर गया. लेकिन जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
Fire broke out in Delhi High Court's canteen earlier today; it was later doused. No casualties or injuries were reported. pic.twitter.com/ENVAbooJMr
— ANI (@ANI) February 16, 2019
दिल्ली फायरब्रिगेड सर्विस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके पास दोपहर डेढ़ बजे आग लगने की सूचना वाली फोनकॉल आई. इसके बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गईं.
उन्होंने बताया कि आग कैंटीन की चिमनी में लगी थी और दोपहर एक बजकर 50 मिनट तक आग को नियंत्रित कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के जख्मी या हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है.
बता दें कि इस हफ्ते दिल्ली में आग की ये पांचवीं घटना रिपोर्ट हुई है. इसी हफ्ते करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में रात में भीषण आग लगी थी, जिसमें सोते में ही 17 लोगों की ही मौत हो गई थी.
इसी तरह की घटना में बुधवार को पश्चिमपुरी इलाके में झुग्गियों में आग लग गई थी. इसके अलावा गुरुवार को नारायणा के पेपर कार्ड फैक्टरी में आग लग गई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था क्योंकि तबतक कर्मचारी फैक्टरी में पहुंचे नहीं थे.
शुक्रवार को भी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में एक नेल पॉलिश के फैक्टरी में आग लग गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.