दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना की बीते शनिवार अपने कीर्ति नगर स्थित घर में मृत्यु हो गई. वो बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 82 वर्ष के खुराना साल 1993 से लेकर साल 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे. उन्हें साल 2004 में राजस्थान का राज्यपाल भी नियुक्त किया गया था.
Delhi: Visuals from the residence of former Chief Minister Madan Lal Khurana who passed away earlier tonight. He was 82 years old. pic.twitter.com/4kVYD7kkC2
— ANI (@ANI) October 27, 2018
वर्ष 2011 में उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था. तभी से वह बीमार चल रहे थे. इधर हाल के दिनों में छाती में संक्रमण होने के कारण उन्हें रोज बुखार हो जाया करता था. शनिवार सुबह से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद देर रात तबियत ज्यादा बिगड़ने से उनका निधन हो गया. खुराना के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनके एक बेटे का पिछले महीने निधन हो गया था. खुराना को इस बात का भी गहरा सदमा लगा था.
देर रात हुए उनके निधन के बाद बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेताओं का उनके घर आना जाना लगा रहा. देर रात उनके निवास पहुंचे दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'यह शोक का समय है. हम उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. कल दोपहर बारह बजे तक उनका पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय में रखा जाएगा, ताकि बाकी लोग उनकी इस अंतिम यात्रा में शामिल हो सकें. वह लोगों के दिल में रहते थे.'
It's an hr of mourning.We pray for peace of the departed soul.His mortal remains will be kept at BJP-Delhi State Office tomorrow around 12 pm for people to pay last respects.He resides in people's hearts: Delhi BJP Chief Manoj Tiwari on demise of former Delhi CM Madan Lal Khurana pic.twitter.com/lHMaztJtA6
— ANI (@ANI) October 27, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुराना की मृत्यु पर शोक जताते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा,'श्री मदन लाल खुराना जी ने बीजेपी की जड़ें दिल्ली में मजबूत की. उन्हें इसके लिए हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने दिल्ली में विभाजन के बाद आए शरणार्थियों की सेवा करने के लिए अविश्वसनीय प्रयास किया. उनके परिवार और समर्थकों के साथ मेरे विचार और एकजुटता.'
Shri Madan Lal Khurana Ji will always be remembered for the manner in which he strengthened the BJP in Delhi. He made unwavering efforts towards serving the post-partition refugees in Delhi. My thoughts and solidarity with his family and supporters.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2018
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी खुराना के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. खुराना जी एक आदर्श स्वयंसेवक, एक समर्पित विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता व जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के एक मजबूत स्तम्भ के रूप में सदैव याद किए जाएंगे.'
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। खुराना जी एक आदर्श स्वयंसेवक, एक समर्पित विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता व जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के एक मजबूत स्तम्भ के रूप में सदैव याद किये जायेंगे। pic.twitter.com/TG1I1fHQtT
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2018
उन्होंने लिखा है, 'दिल्ली में संगठन को गढ़ने में खुराना जी की अहम भूमिका रही और वह 'दिल्ली के शेर' के रूप में सुप्रसिद्ध हुए. बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से खुराना जी के परिवार के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त करता हूं व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. ऊं शांति शांति शांति’.
दिल्ली में संगठन को गढ़ने में खुराना जी की अहम भूमिका रही और वह 'दिल्ली के शेर' के रूप में सुप्रसिद्ध हुए। भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से खुराना जी के परिवार के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त करता हूँ व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2018
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरान ने ट्वीट किया है, 'मदल लाल खुराना जी के निधन से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं.'
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया. हर्षवर्धन ने कहा, 'बीजेपी परिवार और दिल्ली के हमारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ श्री मदनलाल खुरानाजी के परिवार को मेरी गहरी संवेदना. उनका लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. मेरी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.