live
S M L

दिल्लीः करोल बाग इलाके में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

भीषण आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग लगने की सही वजहों का अब तक पता नहीं चल सका है

Updated On: Nov 19, 2018 03:47 PM IST

FP Staff

0
दिल्लीः करोल बाग इलाके में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

दिल्ली के करोल बाग इलाके के बीडनपुरा की एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में अब तक 4 लोगों के मरने की खबर है. वहीं कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग लगने की सही वजहों का अब तक पता नहीं चल सका है. हालांकि बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में केमिकल के गिरने की वजह से आग लग गई जिसने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. खबर की अपडेट जारी है.

दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक आग 12 बजकर 23 मिनट पर लगी थी जिस पर 12 बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया. आग में जिन लोगों की झुलसने से मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है. मरने वालों में 55 साल के बागन प्रसाद, 40 वर्षीय आरएम नरेश, 20 वर्षीय आरती और 40 वर्षीय आशा शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi