live
S M L

दिल्ली: शराबी ने 18 वाहनों में लगाई आग, कैमरे में कैद हुई घटना

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी ने कार के अलावा 14 मोटरसाइकिलों में आग लगाई

Updated On: Nov 06, 2018 10:38 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली: शराबी ने 18 वाहनों में लगाई आग, कैमरे में कैद हुई घटना

दक्षिण दिल्ली के मदनगीर इलाके में मंगलवार को शराब के नशे में धुत्त एक शख्स ने चार कारों समेत 18 वाहनों में आग लगा दी. आरोपी की उम्र महज 20 साल है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी ने कार के अलावा 14 मोटरसाइकिलों में आग लगाई.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें आरोपी वाहनों में आग लगाते हुए दिख रहा है. हालांकि मंगलवार सुबह 3 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. हालांकि अभी तक आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 मोटरसाइकिलों का पेट्रोल बाहर की ओर बह रहा था जिसमें माचिस से आग लगाई गई. जिसके बाद पास में खड़ी कारें भी चपेट में आ गईं.

जिन वाहनों में आग लगाई गई, उनमें 8 मोटरसाइकिलें और 2 कारें पूरी तरह से जल गई हैं, वहीं 6 मोटरसाइकिलों और 2 कारों पर आंशिक रूप से असर पड़ा है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi