भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित जम्मू-कश्मीर के एक गांव से दिल्ली पुलिस की डीसीपी असलम खान का एक खास रिश्ता है. देश के अंतिम छोर पर बसे इस गांव के एक परिवार का मदद कर उन्होंने इंसानियत की एक मिसाल कायम की है. इस परिवार को असलम खान अपनी सैलरी से हर महीने पैसे भेजती हैं. इतना ही नहीं वो इस परिवार से हमेशा बातचीत कर हालचाल भी जाना करती हैं.
दिल्ली पुलिस डिसीपी (नॉर्थ वेस्ट) असलम खान आरएसपुरा के फ्लोरा गांव के इस परिवार को हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा भेजकर मदद करती हैं. इसी साल जनवरी में परिवार के एक मात्र कर्ताधर्ता की हत्या हो गई थी. परिवार पर दो जून की रोटी की आफत आ गई थी. परिवार का कहना है कि हम डर गए थे लेकिन इन्होंने हमारी मदद करनी शुरू कर दी. हम इनके आभारी हैं.
He was a truck driver & was murdered on 9 Jan by a group of boys. I somehow got in contact with them & realised they're very poor & Feb onward I started sending them a part of my salary. I've also been approached by people who want to help them: Delhi DCP (Northwest) Aslam Khan pic.twitter.com/fG8rB6f4WQ
— ANI (@ANI) June 30, 2018
असलम खान ने बताया कि मान सिंह एक ट्रक ड्राइवर थे और इसी साल के 9 जनवरी को लड़कों के एक समूह ने उनकी हत्या कर दी. मैं किसी तरह परिवार के संपर्क में आई तब मुझे पता चला कि परिवार काफी गरीब हैं. उन्होंने बताया कि ये सब जानने के बाद मैंने फरवरी से हर महीने अपने सैलरी का एक हिस्सा उन्हें भेजती हूं. खान के मुताबिक, कई लोगों ने परिवार की मदद के लिए उनसे संपर्क भी किया है.
दरअसल, आरएसपुरा के फ्लोरा गांव के सरदार मान सिंह को दिल्ली के जहांगिरपुरी इलाके में मार दिया गया था. ट्रक ड्राइवर मान सिंह चंडीगढ़ से दिल्ली आए थे. इस घटना के बाद डीसीपी असलम खान परिवार के संपर्क में आईं और मदद करना शुरू कर दीं. हालांकि जिस परिवार का वो मदद कर रही हैं उस परिवार के लोग कभी इनसे मिले भी नहीं हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.