live
S M L

सीलिंग पर बोले माकन, 'लाखों लोग हो रहे हैं बेघर और सो रही हैं दिल्ली की सरकारें'

कांग्रेस 31 अगस्त को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर विशाल प्रदर्शन करेगी

Updated On: Aug 28, 2018 04:48 PM IST

Bhasha

0
सीलिंग पर बोले माकन, 'लाखों लोग हो रहे हैं बेघर और सो रही हैं दिल्ली की सरकारें'

मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में सीलिंग के मुद्दे को लेकर केंद्र और अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन ये दोनों सरकारें सो रही हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी 31 अगस्त को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर विशाल प्रदर्शन करेगी. जिसमें कारोबार से जुड़े लोग भी शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में इसका प्रावधान किया गया था. जिन इलाकों में 70 फीसदी छोटी या बड़ी औद्योगिक इकाइयां होंगी उनको औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जाएगा. लेकिन अब ऐसे इलाकों में भी सीलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘2005 की गजट अधिसूचना में इसका स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया था. इसके कागजात हमने दिल्ली सरकार को भी दिए. उसने अब तक कोई कदम नहीं उठाया. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों सो रही हैं.’

कांग्रेस ने की सीलिंग रोकने की मांग

माकन ने कहा, ‘दिल्ली में 8,75,308 औद्योगिक इकाइयां हैं और इन पर सीलिंग का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली में लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. ऐसे घरेलू उद्योगों को सीलिंग का निशाना बनाया जा रहा है. हमारी मांग है कि ऐसे उद्योगों की सीलिंग और बंद होने से सुरक्षा की जाए जिनसे किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi