live
S M L

'वोटर लिस्ट से नाम हटने की जानकारी कोई फोन पर दे तो सतर्क हो जाएं'

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि आयोग को कई लोगों की शिकायतें मिली हैं जिनमें उनसे फोन कर कहा जा रहा है कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है

Updated On: Feb 09, 2019 04:37 PM IST

FP Staff

0
'वोटर लिस्ट से नाम हटने की जानकारी कोई फोन पर दे तो सतर्क हो जाएं'

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने एक अहम जानकारी साझा की है. कार्यालय ने बताया कि दिल्ली के कई लोगों के पास ऐसी कॉल्स आ रही हैं जिसमें उनसे कहा जा रहा है कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है.

कार्यालय ने बताया, 'नागरिक अज्ञात सूत्रों से आ रही ऐसी भ्रम फैलाने वाली कॉल्स से सतर्क रहें. मतदाता सूची से नाम हटाने या नाम जोड़ने का अधिकार केवल चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी के पास है.'

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 30 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के पीछे बीजेपी का हाथ बताया था. आप ने आरोप लगाया था, 'दिल्ली में मतदाता सूची से व्यापक पैमाने पर छेड़छाड़ करने के मामले सामने आए हैं. इस बात के सबूत हैं कि अकेले दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से एक लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए.'

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात भी की थी और कहा था कि चुनाव आयोग को केजरीवाल की पार्टी द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जो राहुल बाबा के परिवार ने 55 साल में नहीं किया, वो मोदी जी ने 55 महीनों में कर दिखाया: शाह

ये भी पढ़ें: UP-उत्तराखंड में जहरीली शराब का कहर: अब तक 90 लोगों की मौत, 30 आरोपी गिरफ्तार

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi