दिल्ली के रामलीला मैदान के नाम बदलने को लेकर चल रही कवायद पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इसे लेकर बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के बीच जुबानी जंग गहरा गई है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे. बीजेपी को प्रधानमंत्री का नाम बदल देना चाहिए. तब शायद कुछ वोट मिल जाएं. क्योंकि अब उनके नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे हैं.'
रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे
भाजपा को प्रधान मंत्री जी का नाम बदल देना चाहिए। तब शायद कुछ वोट मिल जायें। क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे। https://t.co/156uKuTQ7V— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 25, 2018
वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रामलीला मैदान का नाम बदलने का खंडन किया. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सबके आराध्य है. इसलिए रामलीला मैदान का नाम बदलने का कोई सवाल ही नहीं है.'
कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सबके आराध्य हैं इसलिये रामलीला मैदान का नाम बदलने का कोई सवाल ही नहीं है! pic.twitter.com/xJ7XrSIutO
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) August 25, 2018
दरअसल उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव रखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दिल्ली के रामलीला मैदान का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी मैदान' रखा जाए.
इसके बाद समझा जा रहा है कि बीजेपी के बहुमत वाले इस नगर निगम की अगली बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पेश कर इसे पारित कराया जा सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.