दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मिले 11 शवों के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने बताया है कि घर से मिले रजिस्टर में ‘भटकती आत्मा’ का जिक्र है. साथ ही आशंका जाहिर की गई है कि परिवार अगली दिवाली नहीं देख सकेगा.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से एक ललित भाटिया के शरीर में कथित तौर पर उसके पिता की आत्मा आती थी और इसके बाद वो अपने पिता की तरह हरकतें करता था और नोट लिखवाया करता था.
रजिस्टर में 11 नवंबर , 2017 की तारीख में ललित ने परिवार के ‘कुछ हासिल’ करने में विफल रहने के लिए ‘किसी की गलती’ का जिक्र किया है. उसमें कहा गया है, 'धनतेरस आकर चली गई. किसी की पुरानी गलती की वजह से कुछ प्राप्ति से दूर हो. अगली दिवाली न मना सको. चेतावनी को नजरंदाज करने की बजाए गौर किया करो.'
सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस मामले में एक गुमनाम चिट्ठी मिली है. इस चिट्ठी में यह दावा किया गया है कि भाटिया परिवार किसी दाढ़ी वाले तांत्रिक बाबा के संपर्क में था. हालांकि यह चिट्ठी कहां से आई है और किसने इसे भेजा है इस बारे में पता नहीं चल सका है
बता दें कि 1 जून की सुबह बुराड़ी के संत नगर इलाके के 2 नंबर गली में एक मकान से 11 लोगों के शव पाए गए थे. इनमें 10 शव फंदे से लटके हुए थे जबकि एक महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला था.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.