उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार को एक घर में मिले 11 लोगों के शवों की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है. सोमवार को आए शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 6 लोगों की मौत फांसी पर झूलने की वजह से होने की बात सामने आई है.
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार के घर की दीवार पर 11 पाइप बाहर निकले हुए हैं. जो बात चौंकाती है वो यह कि इन पाइपों में से 7 नीचे की तरफ मुड़े हुए हैं जबकि 4 के मुंह सीधे हैं.
बता दें कि बरामद 11 शवों में से 7 महिलाओं के हैं जबकि 4 शव पुरुषों के हैं. पाइप भी इतनी ही संख्या में हैं इससे भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवार ने अंधविश्वास/आस्था के फेर में पड़कर यह कदम उठाया है.
दिल्ली पुलिस इसकी संभावना को देखते हुए तांत्रिकों और पंडितों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस अंधविश्वास और हत्या दोनों एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है.
इस बीच क्राइम ब्रांच ने सोमवार को बताया है कि घर की तलाशी के दौरान मिली डायरी में हैंड रिटेन नोट (मोक्ष मिलेगा) की जांच करवाई जा रही है. पुलिस अंधविश्वास की ओर इशारा करते इस नोट को लिखने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Crime Branch sources on bodies of 11 ppl found in #Delhi's Burari: It's also being investigated whose handwriting was there in diary (notes pointing towards observance of spiritual/mystical practices). Why was it written & from where did the information come is also being probed.
— ANI (@ANI) July 2, 2018
पुलिस ने बताया कि परिवार की एक बेटी की जल्द ही शादी होने वाली थी. 17 जून को ही उसकी सगाई हुई थी. वो इस मामले में शादी करने वाले उस शख्स से पूछताछ करेगी. पुलिस इस मामले में सुराग ढूंढने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और इंटरनेट पर सर्च हिस्ट्री को भी खंगाल रही है.
Crime Branch sources on bodies of 11 people found in a house in #Delhi's Burari: Family of the man whom one of the deceased was due to marry will also be interrogated. Call Data Records of the family members & search history on the internet are being scrutinized.
— ANI (@ANI) July 2, 2018
दिल्ली पुलिस तफ्तीश को लेकर और जानकारी देने के लिए सोमवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. माना जा रहा है कि पुलिस कुछ नए बिंदुओं पर प्रकाश डालेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 2, 2018
बुराड़ी में 11 लोगों के शव मिलने के मामले में एक तांत्रिक बाबा का नाम सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस अब इस बाबा को तलाश कर रही है. हालांकि पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में कहा कि यह मामला आपराधिक साजिश नहीं लग रही है
मनोचिकित्सक एस टंडन के अनुसार, यह प्रतीत होता है कि परिवार मोक्ष प्राप्ति के लिए जादू-टोने के प्रैक्टिस में शामिल था. परिवार का सबसे प्रमुख सदस्य इससे प्रभावित था जिसे बाकी लोग फॉलो करते थे
SDM ने क्राइम ब्रांच को एक रिपोर्ट सौंपीं हैं, जिसमें कहा गया है कि पूरा परिवार किताबों के द्वारा तंत्र-मंत्र करता था
पुलिस ने बताया कि परिवार की एक बेटी की जल्द ही शादी होने वाली थी. 17 जून को ही उसकी सगाई हुई थी. वो इस मामले में शादी करने वाले उस शख्स से पूछताछ करेगी. पुलिस इस मामले में सुराग ढूंढने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और इंटरनेट पर सर्च हिस्ट्री को भी खंगाल रही है
क्राइम ब्रांच ने बताया है कि घर की तलाशी के दौरान मिली डायरी में हैंड रिटेन नोट (मोक्ष मिलेगा) की जांच करवाई जा रही है. पुलिस अंधविश्वास की ओर इशारा करते इस नोट को लिखने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है
परिवार के करीबी नवनीत बत्रा ने कहा कि सभी लोगों के आंखों को डोनेट (दान) किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बारे में अप्रूवल लेटर रविवार को दिया गया है
दिल्ली पुलिस इसकी संभावना को देखते हुए तांत्रिकों और पंडितों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस अंधविश्वास और हत्या दोनों एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार के घर की दीवार पर 11 पाइप बाहर निकले हुए हैं. जो बात चौंकाती है वो यह कि इन पाइपों में से 7 नीचे की तरफ मुड़े हुए हैं जबकि 4 के मुंह सीधे हैं. बता दें कि बरामद 11 शवों में से 7 महिलाओं के हैं जबकि 4 शव पुरुषों के हैं. पाइप भी इतनी ही संख्या में हैं इससे भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवार ने अंधविश्वास/आस्था के फेर में पड़कर यह कदम उठाया है
सोमवार को आए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 6 लोगों की मौत फांसी पर झूलने की वजह से होने की बात सामने आई है. शेष 5 लोगों का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा