दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के संदिग्ध हालत में शव मिलने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार के घर की दीवार पर 11 पाइप बाहर निकले हुए हैं.
जो बात चौंकाती है वो यह कि इन पाइपों में से 7 नीचे की तरफ मुड़े हुए हैं जबकि 4 के मुंह सीधे हैं. बता दें कि बरामद 11 शवों में से 7 महिलाओं के हैं जबकि 4 शव पुरुषों के हैं. पाइप भी इतनी ही संख्या में हैं इससे भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवार ने अंधविश्वास/आस्था के फेर में पड़कर यह कदम उठाया है.
दिल्ली पुलिस इसकी संभावना को देखते हुए तांत्रिकों और पंडितों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस अंधविश्वास और हत्या दोनों एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है
मनोचिकित्सक एस टंडन के अनुसार, यह प्रतीत होता है कि परिवार मोक्ष प्राप्ति के लिए जादू-टोने के प्रैक्टिस में शामिल था. परिवार का सबसे प्रमुख सदस्य इससे प्रभावित था जिसे बाकी लोग फॉलो करते थे
It appears that the family was involved in occult practices to attain salvation & probably there was a 'tantric' behind this. The eldest member of the family might have been influenced & so all the others followed: S Tandon, Psychiatrist on 11 bodies found in Delhi's Burari y'day pic.twitter.com/a3uQ87tpZC
— ANI (@ANI) July 2, 2018
इस बीच परिवार के एक करीबी नवनीत बत्रा ने सोमवार को सामने आकर कहा कि सभी लोगों के आंखों को डोनेट (दान) कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में अप्रूवल लेटर रविवार को दिया गया है
1st thing we did was to donate their eyes that could provide eyesight to 22 people, considering the family was religious & always wanted to help others. We gave approval letter yesterday: Navneet Batra,Friend of the family whose 11 members were found dead in #Delhi's Burari y'day pic.twitter.com/0s14vEsI0n
— ANI (@ANI) July 2, 2018
एसडीएम ने क्राइम ब्रांच को एक रिपोर्ट सौंपीं हैं, जिसमें यह कहा गया है कि पूरा परिवार किताबों के द्वारा तंत्र-मंत्र करता था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.