live
S M L

'तमंचे पे डिस्को' गाने को दोबारा बजाने की फरमाइश की तो DJ ने मार दी गोली

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में दो भाइयों को एक डीजे से गाना बजाने की डिमांड करना भारी पड़ गया. गाने को रिपीट पर बजाने को लेकर हुए विवाद में डिस्क जॉकी (डीजे) ने दोनों को गोली मार दी

Updated On: Dec 04, 2018 11:08 AM IST

FP Staff

0
'तमंचे पे डिस्को' गाने को दोबारा बजाने की फरमाइश की तो DJ ने मार दी गोली

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में दो भाइयों को एक डीजे से गाना बजाने की डिमांड करना भारी पड़ गया. गाने को रिपीट पर बजाने को लेकर हुए विवाद में डिस्क जॉकी (डीजे) ने दोनों को गोली मार दी. पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात साढ़े दस बजे की है. इस मामले में पुलिस ने डीजे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शैंकी भारद्वाज और तुषार भारद्वाज, डीजे अक्षय से 'तमंचे पे डिस्को...' गाने को रीपीट में लगाकर बजाने को कह रहे थे. उनके इस डिमांड पर डीजे को गुस्सा आ गया और फिर इनमें झगड़े की शुरुआत हो गई.

बाद में डीजे अक्षय ने अपने एम्प्लॉयर संजय शर्मा और आशीष शर्मा को इस बारे में बताया. इसके कुछ ही देर बार उनलोगों ने शैंकी (23) और तुषार (16) पर गोली चला दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए.

डिप्टी पुलिस कमिश्नर देवेंद्र आर्या ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को खून में लथपथ पाया. इसके बाद दोनों को द्वारका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों का अभी इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि शैंकी और तुषार खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाके में रेड कर डीजे अक्षय के एम्प्लॉयर संजय और उसके भाई आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi