दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिलशाद गार्डन से किडनैप हुए नर्सरी के छात्र रिहानश को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ा लिया है. रिहानशको 25 जनवरी को किडनैप कर लिया था. किडनैपर्स को रोकने की कोशिश कर रहे बस चालक को भी उन्होंने गोली मार दी थी. किडनैपिंग के दो हफ्ते बाद रिहानशको पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शालीमार गार्डन इलाके से सुरक्षित छुड़ा लिया है.
पुलिस के मुताबिक, रिहानश को अगवा करने में तीन लोगों का हाथ था. आरोपी रवि, पंकज और नितिन ने रिहानश को शालीमार गार्डन के एबोय अपार्टमेंट में छिपा रखा था. पुलिस की पूछताछ में एबोय अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया की यह तीनों यहां छह महीने से किराए पर रह रहे थे. अपहरणकर्ताओं ने जब तीन दिन बाद रिहानश के परिजनों को फोन कर के 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की, तभी पुलिस को सुराग मिल गया.
जिसके बाद सोमवार रात पुलिस ने एबोय अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 505 में दबिश दी. पुलिस की आहट सुनते ही अपहरणकर्ताओं ने पुलिस पर गोली बारी शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में एक अपहरणकर्ता रवि की मौत हो गई और दूसरा पंकज घायल हो गया. जिसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीसरा आरोपी नितिन पुलिस की गिरफ्त में है.
पुलिस की इस कार्यवाई में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विनय त्यागी की बुलेट प्रुफ जैकेट में भी गोली लगी. लेकिन पुलिस ने बच्चे को सकुशल बचा लिया है. रिहानश के दादा का कहना है कि, 'हमें देर रात 1 बजे खबर मिली कि हमारे बच्चे को ढूंढ़ लिया गया है. हम जीटीबी अस्पताल गए और उसे हमारे हवाले कर दिया गया है. डॉक्टरों के कहना है कि उसे आराम की जरूरत है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.