live
S M L

हर वादे को धुंए में उड़ाता चला गया...

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर समस्या पर केजरीवाल की चुप्पी खोल रही है उनकी पोल

Updated On: Nov 18, 2016 07:21 AM IST

Pratima Sharma Pratima Sharma
सीनियर न्यूज एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
हर वादे को धुंए में उड़ाता चला गया...

 

दिवाली के बाद हर साल की तरह दिल्ली गैस चैंबर बनकर तैयार है.

kejariwaln02

 

दिल्ली पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों अपना मालिकाना हक जताने से पीछे नहीं हटते, लेकिन बात जब सुविधाएं देने या प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपटने की आती है, तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, दोनों हाथ खड़े कर देते हैं.

kejriwal03

 

दिल्ली वालों ने बड़े अरमानों के साथ केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया था.

kejriwal04

 

लेकिन मुख्यमंत्री जी का ज्यादातर समय प्रधानमंत्री मोदी को कोसने में निकल रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास हर सवाल का जवाब मौजूद है.

kejrinewal5

प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के निकम्मेपन पर भी जवाब हाजिर है. उस जवाब से आप कितना इत्तेफाक रखते हैं ये आपकी परेशानी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi