दिल्ली में जारी सीलिंग के मुद्दे पर व्यापारियों ने आज यानी मंगलवार को फिर से बंद बुलाया है. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीआईएटी) के आह्वान पर दिल्ली के अधिकतर बड़े बाजारों के बंद रहने की संभावना है. माना जा रहा है कि 7 लाख से अधिक व्यापारी अपना कारोबार बंद रखकर सड़कों पर उतरेंगे.
बंद के दौरान व्यापारी दिल्ली के 100 से अधिक बाजारों में सीलिंग की शवयात्रा निकालेंगे.
सीलिंग पर बुलाए गए बंद का इन बाजारों पर दिखेगा असर
चांदनी चौक, सदर बाजार, भगीरथ पैलेस, खरी बावली, नया बाजार, चावड़ी बाजार, कश्मीरी गेट, लाहौरी गेट, दरियागंज, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, करोल बाग, पहाड़गंज, रोहिणी, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, आजादपुर, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर, जेल रोड, नारायणा, कीर्ति नगर, द्वारका, जनकपुरी, उत्तम नगर, अमर कॉलोनी, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, डिफेंस कॉलोनी, हौज खास, ग्रीन पार्क, युसूफ सराय, सरोजिनी नगर, कालकाजी, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, मयूर विहार, शाहदरा, कृष्णा नगर, गांधी नगर, दिलशाद गार्डन, लोनी रोड
मंगलवार को बुलाए गए इस महाबंद से आम जनता को परेशानी हो सकती है. हालांकि व्यापारिक संगठनों ने यह कहकर लोगों को राहत दी है कि मेडिकल स्टोर या डेयरी जैसी रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की दुकानें अगर खुलती हैं, तो जबरन उन्हें बंद नहीं कराया जाएगा.
सीएम केजरीवाल ने सीलिंग पर बुलाई सर्वदलीय बैठक
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए मंगलवार को अपने घर पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. लेकिन बीजेपी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
दिल्ली बीजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के विदेश दौरे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के किए ट्वीट से नाराज है.
दिल्ली में सीलिंग से दुखी लाखों व्यापारियों की रोजी रोटी बन्द हो रही है, लेकिन जिस बीजेपी को इसका समाधान निकालना है उसके अध्यक्ष-सांसद @ManojTiwariMP जी विदेशों में घूम रहे हैं। व्यापारियों की कमर तोड़कर विदेशों की सैर कर रहे हैं अध्यक्ष जी!
— Manish Sisodia (@msisodia) March 12, 2018
केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर बीजेपी ने कहा कि पहले आप सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी से मिलकर बिना नोटिस के सीलिंग का विरोध दर्ज कराएं और व्यापारियों का पक्ष रखने के लिए सीनियर वकील रखें, इसके बगैर बैठक का कोई मतलब नहीं है
.@ArvindKejriwal जी की कथनी और करनी में हमेशा से फ़र्क़ रहा है। जब भाजपा का दल श्री @ManojTiwariMP जी के नेतृत्व में सीलिंग पर चर्चा करने गया था तब उनके साथ बदसलूकी की गई थी जिससे आपके उद्देश्य का साफ़ पता चलता है। आप सीलिंग पर सिर्फ़ राजनीति करना चाहते है । pic.twitter.com/geJQ8hNLvs
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 12, 2018
व्यापारियों के संगठन सीआईएटी ने सीएम केजरीवाल से 16 मार्च से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन सीलिंग पर रोक लगाने के लिए बिल पारित कर उसे केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजने की मांग की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.