दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक ऑटो ड्राइवर को उसके ऑटो में सवार यात्री ने चाकू मारकर हत्या कर दी. ऑटो में बैठे उस अज्ञात शख्स ने ऑटो ड्राइवर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बाद में सड़क पर ड्राइवर को घायल अवस्था में देख वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इसी बीच पुलिस ने इस मामले में दो लोगों, करण और बिट्टू को गिरफ्तार किया है और साथ ही उस हथियार को भी बरामद कर लिया गया है जिससे ऑटो ड्राइवर की हत्या हुई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके के रहने वाले हैं.
Delhi: Police arrest two more people, identified as Karan and Bittu, both residents of Dakshinpuri. in connection with the case where an auto-rickshaw driver was stabbed to death in Connaught place last night. FIR under sections 302/34 IPC rw 25/27 Arms Act has been registered.
— ANI (@ANI) October 8, 2018
Delhi: Police arrest one person and recovered the weapon used to commit the crime, in the case where an auto-rickshaw driver was stabbed to death in Connaught place last night, 3 people are still absconding https://t.co/3NNFWMgeSh
— ANI (@ANI) October 8, 2018
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब 1 बजे की है. ऑटो चालक खान मार्केट से कनॉट प्लेस की तरफ सवारी लेकर जा रहा था उसी दौरान किसी ने उस पर हमला किया और चाकू मारकर फरार हो गया. चाकू लगने का बाद घायल ऑटो चालक किसी तरह कनॉट प्लेस पहुंचा और वहां जाकर नीचे गिर पड़ा.
Delhi: Auto-rickshaw driver stabbed to death allegedly by his passenger at Connaught Place last night. More details awaited. pic.twitter.com/Hrn1EQIafp
— ANI (@ANI) October 8, 2018
पुलिस ने बताया कि उस वक्त कुछ लोग भी उस इलाके में मौजूद थे लेकिन वह मदद करने की बजाय उसका वीडियो बनाते रहे. हालांकि गुजरात से दिल्ली घूमने आए एक व्यक्ति ने जब उस घायल ऑटो ड्राइवर को देखा तो तुरंत पुलिस को फोन किया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ऑटो चालक को लेडी हार्डिन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रवींद्र बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की और आधिकारिक तौर पर उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने भी पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में खुशी होगी
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
Chris Gayle Retirement: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है