live
S M L

दिल्ली: ब्रेकअप से खफा युवक ने घर में घुसकर लड़की को गोली मारी

हमले में घायल लड़की को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है

Updated On: Aug 05, 2018 11:36 AM IST

FP Staff

0
दिल्ली: ब्रेकअप से खफा युवक ने घर में घुसकर लड़की को गोली मारी

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में बीती रात एक सिरफिरे शख्स ने घर में घुसकर एक लड़की को गोली मार दी है. इस हमले में घायल लड़की को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें एक शख्स गोली चलाने के बाद तेजी से भागता हुआ दिख रहा है.

बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला शख्स लड़की को अच्छे से जानता था. दोनों कई साल तक रिलेशनशिप में भी रहे हैं. कुछ दिन पहले लड़की की सगाई किसी दूसरे के साथ हो गई जिसके बाद आरोपी उसे लगातार धमकियां दे रहा था.

इतना ही नहीं वो पेश से चार्टेड अकाउंट इस लड़की का गुरुग्राम में उसके ऑफिस तक भी पीछा करता था. पीड़ित लड़की ने उसकी इस हरकत के लिए गुरुग्राम के पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

भारत नगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम हरीश है और उसकी उम्र लगभग 30 साल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi