दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से उड़ानों पर भी काफी असर पड़ रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा ) पर कम दृश्यता की वजह से 84 उड़ानों में देरी हुई और 5 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. ठंड के असर को देखते हुए 2 उड़ानों को कैंसल भी कर दी गया.
84 flights delayed, 5 diverted and 2 cancelled due to foggy weather conditions at Delhi Airport.
— ANI (@ANI) December 25, 2018
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में ठंड की वजह से दृश्यता केवल 50 मीटर ही रह गई. जबकि किसी भी विमान के उड़ान भरने के लिए कम से कम 125 मीटर की दृश्यता जरूरी है.
गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. यहां से औसतन हर घंटे 70 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी इतना बढ़ गया है कि अब इसे मापने के लिए किसी मीटर की जरूरत नहीं है.
लोगों की आंखों में हो रही जलन और सांस लेने में हो रही तकलीफ इसका नया मापक बन गया है. हवा की गुणवत्ता को देखें तो रविवार को इस साल का सबसे प्रदूषित दिन रहा.
आज यानी क्रिसमस वाले दिन भी प्रदूषण 'गंभीर' स्तर पर है. और जिस तरह से कारों का सैलाब आज (मंगलवार को) सड़कों पर देखने को मिल रहा है उस से पूरी उम्मीद है कि क्रिसमस पर इसके बढ़ने के ही आसार हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कमलनाथ के 28 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, 9 मंत्रियों ने ली शपथ
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.