live
S M L

दिल्ली में वायु गुणवत्ता और खराब हुई, फिर 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को हवा की धीमी रफ्तार से प्रदूषक कणों के जमा हो जाने की वजह से फिर से 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई

Updated On: Nov 23, 2018 08:13 PM IST

Bhasha

0
दिल्ली में वायु गुणवत्ता और खराब हुई, फिर 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को हवा की धीमी रफ्तार से प्रदूषक कणों के जमा हो जाने की वजह से फिर से 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई. अधिकारियों ने शनिवार को हवा की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका जताई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 दर्ज किया गया जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है.

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार, वजीरपुर, बवाना, जहांगीरपुरी और मुंडका में वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' दर्ज किया गया है. जबकि 23 इलाकों में यह 'बेहद खराब' और छह इलाकों में 'खराब' श्रेणी की थी. इसमें कहा गया कि पीएम2.5 का स्तर 205 दर्ज किया गया, जबकि पीएम10 का स्तर 379 रहा.

केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम भविष्यवाणी प्रणाली (सफर) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में है और इसके कल और बिगड़ने की उम्मीद है हालांकि यह 'बेहद खराब' ही रहेगा. सफर ने एक रिपोर्ट में कहा, 'इसके बाद मामूली सुधार का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. फिलहाल हवा की गति धीमी है और यह हवा की गुणवत्ता के लिये अच्छा नहीं है क्योंकि इससे प्रदूषकों को इकट्ठा होने का मौका मिलता है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi