दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की रात से बढ़े पॉल्यूशन का स्तर अभी भी खतरनाक बना हुआ है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं होगा. शनिवार को भी पूरा दिन पॉल्यूशन के खतरनाक स्तर पर बने रहने की आशंका है. शनिवार को पीएम 2.5 का स्तर 407 (गंभीर) दर्ज किया गया जबकि पीएम10 का स्तर 277 (मध्यम) दर्ज किया गया. शुरू में ऐसा पूर्वानुमान जताया गया था कि तेज हवा के कारण दिवाली के बाद हवा साफ हो जाएगी लेकिन हवा की रफ्तार धीमी रही जिससे शुक्रवार को भी दिल्ली स्मॉग की चपेट में नजर आई. वहीं दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एआईक्यू 278, लोधी रोड में 277, आनंद विहार में 533, श्रीनिवासपुरी में 422 दर्ज किया गया. दिल्ली वालों की हालत बेहद खराब नजर आ रही है.
Delhi: According to the Air Quality Index (AQI) data, major pollutant PM 2.5 is at 407 (severe) and PM 10 at 277 (Moderate), in Lodhi Road area; #Visuals of smog from Delhi's Rajpath area pic.twitter.com/ogfUpxKVoj
— ANI (@ANI) November 10, 2018
#Delhi's Anand Vihar at 533 and area around PGDAV College, Sriniwaspuri at 422 under 'Hazardous' category & RK Puram at 278 under ' Very Unhealthy' category, in Air Quality Index pic.twitter.com/6vVxnkUHFj
— ANI (@ANI) November 10, 2018
Delhi's RK Puram is at 278 under 'Very Unhealthy' category, in the Air Quality Index pic.twitter.com/YD8ONdOf22
— ANI (@ANI) November 10, 2018
बता दें कि पंजाब हरियाणा में पराली जलाए जाना जारी है वहीं एसएएफएआर ने मौसम की जानकारी देते हुए कहा था कि तेज हवा राज्य की तरफ बढ़ रही है. शुक्रवार को तेज हवा दिल्ली से प्रदूषकों को उड़ा ले जाएगा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नेतृत्व वाली टास्क फोर्स आज फैसला करेगी कि दिल्ली में प्रदूषण रोधी उपाय जारी रहेंगे या फिर वायु प्रदूषण के हालात से निपटने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एनवायरमेंट पॉल्यूशन (कंट्रोल एंड प्रीवेंशन) अथॉरिटी ने बीते शुक्रवार को यह जानकारी दी थी. ईपीसीए ने 1 से 10 नवंबर तक प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त करते हुए कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक लगा दी है. इसके तहत 4 से 10 नवंबर तक कोयला और बायोमास आधारित उद्योग बंद रहेंगे. वहीं ईपीसीए ने 8 से 10 नवंबर तक दिल्ली में ट्रकों की एंट्री भी बंद कर दी है. सीपीसीबी के नेतृत्व वाली टास्क फोर्स ने इन उपायों की घोषणा की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.