देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कम से कम पांच हजार विवाह समारोह के कारण जगह-जगह भारी जाम लग गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने यातायात व्यवस्था और अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लगातार लोगों को जानकारी देने के लिए कम से कम एक हजार जवान तैनात किए.
उन्होंने कहा, 'सोमवार शाम कम से कम पांच हजार शादियां होनी थी, इस के मद्देनजर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमने यातायात पुलिस के 1000 जवानों को तैनात किया था।.' यातायात इंतजाम के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में अनेक स्थानों पर भीषण जाम लगा रहा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद कई इलाकों में भारी जाम देखने को मिला. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीटर पर पोस्ट किया, दिल्ली में भारी संख्या में विवाह समारोह होने के कारण कई इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है. प्लीज ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक स्टाफ के साथ कॉपरेट करें.
Traffic Alert
There are a large number of marriage ceremonies in Delhi today due to this traffic will remain heavy in various parts of Delhi. Please cooperate traffic staff on duty.— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 19, 2018
सोमवार को शादियां होने के कारण एनएच-8 पर भारी जाम लगा हुआ था. जो कि अब क्लियर हो चुका है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में शादियां होने के कारण एनएच-8 पर जो यातायात प्रभावित था वो अब सामान्य हो गया है.
Traffic Alert
दिल्ली में शादियाँ होने के कारण NH-8 पर यातायात प्रभावित था जो अब सामान्य हो गया है I— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 20, 2018
(एजेंसी से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.