दिल्ली में एक 25 साल के शख्स को उसके ही दोस्त द्वारा चाकू घोंपकर मारने का मामला सामने आया है. मिडडे के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को बताया कि कश्मीरी गेट क्षेत्र में दोनों दोस्तों के बीच छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया था.
संदीप शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने दोस्त अर्जुन, विवेक, हरीश और शरद के साथ रविवार रात डिनर के लिए बाहर गया था जहां हरीश और शरद के बीच किसी छोटी बात पर झगड़ा हो गया. हालांकि वहां झगड़ा कुछ देर के लिए शांत हो गया.
डिनर के बाद जब शर्मा और उसके दोस्त कार से वापस जा रहे थे, हरीश और शरद के बीच फिर लड़ाई होने लगी. रात 10 बजे अर्जुन, विवेक और शरद को कश्मीरी गेट छोड़ने के बाद शर्मा ने हरीश से ऑटो रिक्शा लेकर अपने घर कृष्णा नगर जाने के लिए कहा.
इस दौरान हरीश और शरद के बीच एक बार फिर नोकझोंक हुई. इस बार हरीश ने शरद के गले पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे शरद के गले पर गंभीर चोट आई.
शरद को बारा हिंदू राव हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के 'कौन बनेगा पीएम' सवाल का जवाब क्यों नहीं देना चाहता एकजुट विपक्ष
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री पद के लिए यशवंत सिन्हा ने सुझाया खुद का नाम, बताई वजह
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.