दिल्ली सरकार के नए आदेश के बाद इस साल शादियों में दूल्हे घोड़ी पर नहीं चढ़ सकेंगे. दरअसल दिल्ली के घोड़ो में ग्लेंडर्स नाम की बीमारी पाई गई है. ग्लेंडर्स एक संक्रामक और जानलेवा बीमारी है जो इंसानों में भी फैल जाती है. इसीके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है. फिलहाल ये रोक तीन महीने के लिए है. मगर इस शादी के सीज़न में इस रोक से घोड़ी वालों का बिज़नेस काफी प्रभावित होगा. दिल्ली सरकार की विकास आयुक्त मनीषा सक्सेना ने इस आदेश की जानकारी दी.
घोड़ों की इस बीमारी में घोड़ों के शरीर पर जख्म हो जाते हैं और नाक से झाग निकलता है. ये बीमारी संक्रामक है और इसके बढ़ने पर घोड़ों को मार देना पड़ता है. दिल्ली में भी अभी सात घोड़ों को जहर का इंजेक्शन दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने भी अपने घोड़ों की जांच करवाई है, उसके सारे घोड़े सुरक्षित हैं. हालांकि इस आदेश के बाद घोड़ी वालों का कहना है कि उनके घोड़े सुरक्षित हैं और वो उनकी नियमित जांच करवाते हैं. सरकार को चाहिए कि शादी के सीज़न के चलते इस आदेश से छूट दे.
डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने एयरक्राफ्ट ऐक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड को इस घटना की जानकारी दे दी है
गिरफ्तार आरोपी पिता की उम्र केवल 17 साल है. बच्चे की मां भी नाबालिग बताई जा रही है. दोनों की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी
सोशल मीडिया पर इसकी खबर पढ़कर अखिलेश यादव के निर्देश पर एसपी एमएलसी आनंद भदौरिया जब्बार के घर पहुंचे. उन्होंने जब्बार शाह को बकरियां खरीदकर गिफ्ट की
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बादामी और चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
2002 में गोधरा दंगे के बाद भड़की हिंसा में 97 मुस्लिम मार दिए गए थे. नरोदा पाटिया दंगा मामला इसी हिंसा से जुड़ा है