रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सियाचिन और लद्दाख के अग्रिम स्थानों पर सैनिकों के साथ दशहरा का त्योहार मनाया. उन्होंने सैनिकों को इस बात से अवगत कराया कि सरकार हर परिस्थिति में उनका समर्थन करती है.
अपनी यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और लेह को कराकोरम से जोड़ने वाले एक पुल का उद्घाटन किया. यह पुल सामरिक रूप से महत्वपूर्ण दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी परिक्षेत्र में सैन्य परिवहन के लिए कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा.
Smt @nsitharaman addresses BRO, Army and GREF personnel in Shyok in the 14 Corps zone pic.twitter.com/lk2CxXzwR7
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) September 30, 2017
जवानों की सराहना करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा करने वाले सैनिकों के साथ हैं.
सैनिकों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘मैं आपका भरोसा दिलाती हूं कि सरकार सभी वक्त और परिस्थितियों में आपके साथ है. हम आपकी जरूरतों और मांगों के साथ-साथ आपके परिवार के प्रति भी संवेदनशील हैं.’ उन्होंने 2014 में सियाचिन में प्रधानमंत्री की दिवाली का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार उन स्थितियों को जानना चाहती थी जिनमें जवान रहते हैं.
जवानों के साथ वक्त बिताने के लिए कटिबद्ध हैं
सीतारमण ने कहा, ‘अलग-अलग तरह के मौसम वाले राज्यों से जवान यहां आते हैं और इतनी ऊंची और दुर्गम जगहों पर राष्ट्र की सेवा करते हैं. यह सराहनीय है.’ जम्मू-कश्मीर की दो दिन की यात्रा पर आई रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हम जवानों के साथ वक्त बिताने के लिए कटिबद्ध हैं और उनके लिए जो भी संभव होगा वो करेंगे.’
On the occasion of #VijayDashmi @DefenceMinIndia visited #AFSLeh & interacted w/ #AirWarriors as they stand tall #GuardingIndainSkies. Today pic.twitter.com/D4Y0crQfez
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 30, 2017
रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अंबु और जीओसी 14 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल एस के उपाध्याय यात्रा पर आए हैं.
रक्षा मंत्री ने प्रथम-श्योक पुल का उद्घाटन किया. श्योक गांग नदी पर किया गया यह प्रथम प्रमुख निर्माण कार्य है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी ऊंचाई पर पुलों और सड़कों का निर्माण किसी चमत्कार से कम नहीं है.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी
बच्ची ने बताया कि 17 साल के उस नाबालिग और मदरसे के मौलवी उसका यौन शोषण करने के बाद उसे कमरे में बंद कर देते
अमेरिका टीवी के इतिहास में सबसे ज्यादा चलने वाले शो 'द सिम्पसन्स' के एक भारतीय कैरेक्टर अप्पू को लेकर वहां पर विवाद खड़ा हो गया है
शोधकर्ताओं ने माना है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल कभी भी बिना ईयरफोन के नहीं करना चाहिए