live
S M L

रक्षा मंत्री सीतारमण ने पूर्व सैनिकों के साथ थियेटर में देखी Uri: The Surgical Strike

28-29 सितंबर, 2016 की आधी रात को हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए पूर्व सैन्‍यकर्मी काफी उत्‍साहित नजर आए

Updated On: Jan 27, 2019 03:15 PM IST

FP Staff

0
रक्षा मंत्री सीतारमण ने पूर्व सैनिकों के साथ थियेटर में देखी Uri: The Surgical Strike

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर आज यानी रविवार को सितंबर 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक देखा. सीतारमण पूर्व सैनिकों के साथ बेंगलुरु के बेलंदुर स्थित सेंट्रल स्पिरिट मॉल में रविवार दोपहर देशभक्ति आधारित यह फिल्म देखने पहुंचीं थी.

इस दौरान पूर्व सैन्‍यकर्मी फिल्‍म देखने के लिए काफी उत्‍साहित नजर आए.

इससे पहले 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन राव रावत के घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस फिल्‍म के कलाकारों से मुलाकात की थी. तब उन्‍होंने ट्विटर पर फिल्‍म की काफी तारीफ की थी.

बता दें कि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म 11 जनवरी को देश भर में रिलीज हुई थी. सेना की वीरता पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है. इस फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम ने अभिनय किया है जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi