सेना में अब कॉर्पस् ऑफ मिलिट्री पुलिस में जवानों के रूप में महिलाएं भी शामिल होंगी. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बड़ा फैसला किया है. इससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के जरिए सेना में कॉर्पस् ऑफ मिलिट्री पुलिस में जवानों के रूप में महिलाओं को शामिल करने का ऐलान किया गया है. सेना में सैन्य पुलिस के कुल कोर का 20 फीसदी अब महिलाओं को शामिल किया जाएगा.
Defence Minister Nirmala Sitharaman takes decision to induct women as jawans in Corps of Military Police in Army. The women will be inducted in a graded manner to eventually comprise 20 per cent of total Corps of Military Police of the Army. pic.twitter.com/wkyVw5CmCD
— ANI (@ANI) January 18, 2019
वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भारत-चीन सीमा से लगे अरूणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी जिले में अग्रिम इलाकों का दौरा किया. साथ ही निचली दिबांग घाटी जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ लगे अग्रिम इलाकों के ऊपर से विमान से गुजरीं और जिले में 5,300 फुट की ऊंचाई पर स्थित अनिनि में सैन्य चौकी का दौरा किया.
सीतारमण के साथ पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने, स्पीयर कोर के जनरल आफिसर कमांडिग लेफ्टिनेंट जनरल राजीव सिरोही और अन्य सैन्य एवं असैन्य अधिकारी शामिल थे. मंत्री को दिबांग घाटी में सैन्य बलों की रक्षा तैयारियों और अग्रिम चौकी में परिचालन की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत की और ऐसे दुर्गम इलाकों में देश की सीमाओं की रक्षा करने में उनके समर्पण और सेवा की सराहना की. बाद में सीतारमण ने निचली दिबांग घाटी जिले में रोइंग में दिफु (चिपू) पुल का उद्घाटन किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.