live
S M L

जम्मू-कश्मीरः चेनाब नदी में गिरी बस, 12 लोगों की मौत, कई घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई यात्री अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है

Updated On: Sep 14, 2018 01:25 PM IST

FP Staff

0
जम्मू-कश्मीरः चेनाब नदी में गिरी बस, 12 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. खबर है कि किश्तवाड़ जिले के चेनाब नदी में एक मिनी बस गिर गई जिसमें सवार यात्रियों में से 12 लोगों की मौत हो गई है और 10 यात्री घायल हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई यात्री अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है. किश्तवाड़ के एसएसपी रजीनदत गुप्ता ने बताया कि मिनी बस के चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके बाद वह पलटते हुए चेनाब नदी में जा गिरी.

पुलिस के अनुसार अब तक 12 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं लापता लोगों की तलाश जारी है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं जिन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं उन्हें जम्मू के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi