जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा इलाके में सीआरपीएफ के वाहन से कुचलकर मारे गए युवक कैसर के परिवारवालों का हुर्रियत नेताओं पर गुस्सा फूट पड़ा है.
कैसर के शोकसभा में उसके एक रिश्तेदार ने कहा, 'समा शाबिर (शब्बीर शाह की बेटी) जो कि डीपीएस में पढ़ती है, उसकी गिलानी साहब तारीफ करते हैं. मैं कभी उनके लिए जान देने के लिए तैयार रहता था. जो बोलते थे कि क्रिश्चियन स्कूलों में अपने बच्चों को मत भेजा करें, गिलानी साहब का बयान है यह और वही गिलानी साहब अब बोल रहे हैं, 'मैं बधाई देता हूं. यह (समा शब्बीर शाह) यूथ्स के लिए, स्टूडेंट्स के लिए रोल मॉडल है.'
Relative of stone-pelter who died after being run over by CRPF vehicle, slams Hurriyat leaders,accuses Geelani of hypocrisy,says,'Geelani calls DPS student Sama Shabir(Shabir Shah's daughter)a role model,same Geelani said don't send children to Christian schools' (Source-Unknown) pic.twitter.com/1z3lwcVYf2
— ANI (@ANI) June 4, 2018
रिश्तेदार ने कहा, 'कैसर जिनकी दो बहनें हैं उन्हें यह नहीं पता है कि शहादत क्या है? जिस बंदे को अपनी शहादत के बाद सुपुर्द-ए-खाक होना चाहिए, उसकी लाश को सड़क पर नुमाइश के लिए रखा है. क्या यह निजाम-ए-मुस्तफा (शरीयत की सरकार) है?'
उन्होंने कहा, 'यह तो निजाम-ए-मुस्तफा था ही नहीं कभी. उसने कहा कि बच्चे जो आपके पास आते हैं कैसे होते हैं? सिर्फ नारेबाजी होती है. अरे एक जवाब तो दीजिए कि आपकी लीडरशिप क्या कर रही है?' रिश्तेदार ने रुंधते गले से पूछा, 'उसने (कैसर) ने क्या किया था जो अब कब्र में है? ऐसे लाखों लोग हैं जो अब डरते हैं हुर्रियत के नाम से.'
बीते शुक्रवार को सीआरपीएफ के वाहन की चपेट में आकर कैसर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके अगले दिन श्रीनगर में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.