live
S M L

दाऊद इब्राहिम के भाई को स्पेशल ट्रीटमेंट देने वाले 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

कासकर पुलिस के सामने ही बिरियानी भी खा रहा था और सिगरेट पी रहा था. इसके बाद कासकर ने सहयोग करने वाले लोगों को पैसा दिया और चला गया

Updated On: Oct 27, 2018 06:44 PM IST

FP Staff

0
दाऊद इब्राहिम के भाई को स्पेशल ट्रीटमेंट देने वाले 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

 

ठाणे में पांच पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन सभी पर सिविल हॉस्पिटल में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का आरोप है. इकबाल कासकर को फिरौती मांगने के केस में गिरफ्तार किया गया था. एक प्राइवेट चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कासकर को साफ देखा गया था. इसके बाद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे ने पांचों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बृहस्पतिवार को सरकारी अस्पताल में 10 घंटे के लिए कासकर को भर्ती कराया गया था. कोर्ट ने कासकर की दांतों और ब्लड शूगर लेवल की जांच के आदेश दिए थे. लेकिन कासकर को अस्पताल में घूमते फिरते और अपने संबंधियों से मिलते जुलते देखा गया. इतना ही नहीं कासकर पुलिस के सामने ही बिरियानी भी खा रहा था और सिगरेट पी रहा था. इसके बाद कासकर ने सहयोग करने वाले लोगों को पैसा दिया और चला गया.

बिल्डरों की फिरौती मांगने की शिकायत के बाद हुआ था गिरफ्तार:

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पांचों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया. सरकारी अस्पतालों में ईलाज कराने के बहाने अपने आराम के लिए कई लोग इसका फायदा उठाते हैं. और इस तरह की कई घटनाऐं भी सामने आई हैं.

कासकर को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बिल्डरों के तीन शिकायतों के बाद गिरफ्तार किया गया था. अभी कासकर ठाणे सेंट्रल जेल मे मकोका को तहत बंद है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi