छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 15 दिन से कम का समय बचा है. लेकिन उसके ठीक पहले माओवादियों के गढ़ वाले इलाके दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में एक दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई है. इस नक्सली हमले में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं.
#UPDATE Two security personnel have also lost their lives in the attack by Naxals in Dantewada's Aranpur #Chhattisgarh https://t.co/VbvIfLHkFn
— ANI (@ANI) October 30, 2018
मीडिया कर्मियों के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम अरनपुर थाने से निलावय गांव की तरफ बढ़ रही थी. ठीक इसी समय नक्सलियों ने हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौका-ए-वारदात की तरफ रवाना हो गए. फिलहाल सर्च ऑपरेशन और बचाव कार्य जारी है.
न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, दूरदर्शन की टीम राज्य में विधानसभा चुनाव के कवरेज के लिए पहुंची थी. सुबह में इस टीम ने एसपी अभिषेक पल्लव का इंटरव्यू भी किया. जैसे ही वहां से निकले रास्ते में नक्सल हमले की चपेट में आ गए. मारे गए दूरदर्शन कैमरामैन का नाम अच्युतानंद है और वो ओडिशा के रहने वाले थे.
Today our patrolling party was ambushed by Naxals in Aranpur. Two of our personnel were martyred, and a DD cameraman was also injured and later succumbed. Two more personnel injured: DIG P Sundarraj #Chhattisgarh pic.twitter.com/ZgZMF6xdRJ
— ANI (@ANI) October 30, 2018
नक्सल हमले के बारे में बताते हुए डीआईजी पी सुंदरराज ने कहा कि आज हमारे गश्ती दल पर अरनपुर में नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इसमें हमारे दो जवानों शहीद हो गए हैं और दो घायल भी हैं. उन्होंने बताया कि इस हमले में डीडी का कैमरामैन घायल हो गया था जो बाद में दम तोड़ दिया.
Stand in solidarity with family of the camerman, we will take care of his family. We salute all those mediapersons who go for coverage in such dangerous situations, remember their bravery: I&B Minister Rajyavardhan Rathore on DD camerman Achutyanand Sahu killed in Naxal attack pic.twitter.com/roOrExmAdC
— ANI (@ANI) October 30, 2018
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल हमले में मारे गए दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि हम कैमरामैन के परिवार के साथ एकजुटता में खड़े हैं. हम उनके परिवार का पूरा खयाल रखेंगे. हम उन सभी को सलाम करते हैं जो ऐसी खतरनाक परिस्थितियों में कवरेज के लिए जाते हैं, उनकी बहादुरी को हम याद रखेंगे.
पिछले सप्ताह ही माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर 4 सीआरपीएफ जवानों को भी मौत के घाट उतार दिया है. बीते कुछ दिनों में माओवादियों का यह दूसरा हमला है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.