live
S M L

'दिल्ली में धड़ल्ले से चल रही हैं प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियां'

'हॉटस्पॉट' वे इलाके हैं जहां प्रदूषणकारी गतिविधियों के चलते प्रदूषण का स्तर काफी अधिक है

Updated On: Dec 08, 2018 10:46 PM IST

Bhasha

0
'दिल्ली में धड़ल्ले से चल रही हैं प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियां'

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) के अध्यक्ष भूरे लाल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण के कई 'हॉटस्पॉट' का दौरा किया और वहां धड़ल्ले से कूड़ा जलाए जाने जैसी अवैध गतिविधियां पाई.

ये 'हॉटस्पॉट' वे इलाके हैं जहां प्रदूषणकारी गतिविधियों के चलते प्रदूषण का स्तर काफी अधिक है.

लाल ने मुंडका का दौरा किया, जहां उन्होंने देखा कि कई जगह कूड़ा जलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इनमें मुख्य रूप से रबर और प्लास्टिक के अपशिष्ट पदार्थ थे, जो कैंसरकारी हैं.

लाल ने बताया कि मैंने औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक की और यह स्पष्ट किया कि कूड़ा जलाने को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा.

उन्होंने बताया, 'मैंने उनसे कहा कि कूड़ा जलाने को लेकर उन पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और यदि वे दूसरी बार पकड़े गए तो उनकी औद्योगिक इकाई बंद कर दी जाएगी.'

वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के जरिए गठित पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने उन उद्योगों-कारखानों को बंद करने को कहा है जिनसे प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi