ज़ायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ मामले में मुबंई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. एफआईआर पोस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 354 के तहत अज्ञात व्यक्ति के ऊपर दर्ज की गई है.
Mumbai Police registers FIR against unknown person under section 354 IPC & POCSO Act in alleged molestation incident of actor #ZairaWasim
— ANI (@ANI) December 10, 2017
दंगल और सीक्रेट सुपर स्टार की एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने आरोप लगाया है कि दिल्ली से मुंबई की विस्तारा फ्लाइट में एक अधेड़ उम्र के आदमी ने उनसे छेड़छाड़ की. 17 साल की ज़ायरा ने बताया कि जब वो फ्लाइट में सो रही थीं उनके पीछे बैठे आदमी ने उनकी पीठ और गर्दन पर अपने पैर रगड़े. जायरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए ये बात बताई.
अपने वीडियो में ज़ायरा रो रही हैं. उन्होंने उस आदमी के उनकी सीट पर रखे पैर की फोटो भी खींची. ज़ायरा ने कहा कि उन्होंने उस आदमी की फोटो भी ली मगर कम लाइट्स के चलते नहीं साफ तस्वीर नहीं आई. ज़ायरा ने बताया कि उनके साथ ये छेड़छाड़ 5-10 मिनट तक चलती रही.
महबूबा मुफ्ती ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि वह 'दंगल' की अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ विमान में कथित तौर पर हुई छेड़छाड़ की घटना से स्तब्ध हैं. उन्होंने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की मांग की है.
महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, ' महिलाओं के साथ होने वाले किसी तरह के उत्पीड़न और अपराध का निपटारा तेजी और प्रभावी तरीके से किया जाए. दो बच्चों की मां होने के नाते मैं जायरा के साथ हुई घटना से स्तब्ध हूं. आशा करती हूं कि संबंधित अथॉरिटी कड़ी कार्रवाई करेंगी.'
Any harassment/crime against women shld be dealt with swiftly & effectively. As a mother of 2 daughters I am appalled at what happened with @zairawasimz. Hope the relevant authorities take strict action @airvistara @Ashok_Gajapathi @jayantsinha
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 10, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.