फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाने वाली जायरा वसीम ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से अपनी मुलाकात पर माफी मांगी है.
हालांकि, जायरा ने मुलाकात को लेकर विवाद गरमाने पर फेसबुक और ट्विटर से अपना माफीनामा हटा लिया है.
फेसबुक पर जायरा ने लिखा था 'यह एक खुली माफी है. मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उन्हें काफी बुरा लगा है. मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं, जिन्हें मैंने अनजाने में दुखी किया. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं इसके पीछे उनके जज्बातों को समझती हूं. खासतौर से पिछले 6 महीनों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद. लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोग भी यह समझेंगे कि कई बार हालात के आगे किसी का जोर नहीं चलता. मुझे उम्मीद है कि लोगों को याद होगा कि मैं सिर्फ 16 साल की लड़की हूं और मुझे लगता है कि आप मुझे वैसे ही समझेंगे. मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं, मगर ऐसा मैंने जान-बूझकर नहीं किया और शायद लोग मुझे माफ कर सकेंगे'.
जायरा ने आगे लिखा था, 'मेरे लिए कुछ और भी चीजें हैं जो बेहद जरूरी हैं और मैं उन्हें साफ कर देना चाहती हूं. पहली चीज यह है कि मुझे कश्मीरी युवाओं के लिए रोल-मॉडल की तरह पेश किया जा रहा है. मैं यह साफ कर दूं कि मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे नक्शेकदम पर चले और मुझे रोल-मॉडल समझे. मैं जो कर रही हूं, उसपर फक्र महसूस करती हूं और युवाओं को बताना चाहती हूं कि इस वक्त और इतिहास में भी रोल-मॉडल मौजूद हैं'.No idea why this has become a big issue. Again and again I'm telling people that I have not been forced into anything by anyone: Zaira Wasim pic.twitter.com/FLu8ojs0wq
— ANI (@ANI_news) January 16, 2017
मूल रुप से कश्मीर की रहने वाली जायरा ने कहा, 'मुझे रोल-मॉडल समझना उनकी बेइज्जती होगी और उनकी बेइज्जती हम सबकी बेइज्जती होगी. मैं यहां कोई बहस नहीं शुरू करना चाहती, मैं बस अपनी तरफ से कुछ कहना चाहती थी. अल्लाह करम फरमाए और हमें आगाह करे'.
शनिवार को हुई मुलाकात में महबूबा मुफ्ती ने जायरा के अभिनय की तारीफ की थी.We also reached here by facing many hardships;want to tel Zaira Wasim she shouldn't be scared the nation is with her: Wrestler Babita Phogat pic.twitter.com/KyEzcUl17r
— ANI (@ANI_news) January 16, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.