live
S M L

मेनका गांधी ने दी अंबेडकर को श्रद्धांजलि, दलितों ने धोई मूर्ति

एक दलित नेता ने दावा किया कि उनकी मौजूदगी से वहां का माहौल दूषित हो गया था

Updated On: Apr 14, 2018 02:21 PM IST

Bhasha

0
मेनका गांधी ने दी अंबेडकर को श्रद्धांजलि, दलितों ने धोई मूर्ति

भीम राव अंबेडकर की 127 वीं जयंती पर मेनका गांधी और बीजेपी के अन्य नेताओं के उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के तुरंत बाद दलित समुदाय के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को धोकर ‘साफ’ किया.

एक दलित नेता ने दावा किया कि उनकी मौजूदगी से वहां का माहौल दूषित हो गया था.

बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के महासचिव ठाकोर सोलंकी ने दावा किया कि अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए दलित कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं से पहले वहां पहुंचे थे.

दलित समुदाय के कार्यकर्ताओं ने रेस कोर्स स्थित जीईबी सर्किल इलाके में महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की. मेनका शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यहां आई थीं.

बीजेपी सांसद रंजनबेन भट्ट, शहर के महापौर भरत डांगर, बीजेपी विधायक योगेश पटेल और अन्य के साथ मेनका अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचीं.

सोलंकी के नेतृत्व में दलित समुदाय के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. इसपर कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ, हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

इस वजह से शुरू हुआ विवाद

मेनका गांधी और अन्य नेताओं ने सुबह करीब नौ बजे प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए. इसके बाद दलित कार्यकर्ताओं ने यह कहकर प्रतिमा को दूध और पानी से धोकर साफ किया कि बीजेपी नेताओं की मौजूदगी ने माहौल को ‘दूषित ’ कर दिया.

सोलंकी ने कहा , ‘हमने पुलिस से कहा कि बीजेपी नेताओं के आने से पहले हमलोग यहां पहुंचे हैं , इसलिए प्रतिमा पर पहले श्रद्धांजलि अर्पित करने का अधिकार हमारा है. हालांकि पुलिस ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर हमें प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने से रोका और कहा कि पहले पुष्पांजिल अर्पित करने का अधिकार महापौर का है.’

उन्होंने कहा , ‘मेनका गांधी और अन्य बीजेपी नेताओं के पहुंचने के बाद जीईबी सर्किल इलाके में प्रतिमा और माहौल दूषित हो गया. इसलिए बीजेपी नेताओं के वहां से जाने के बाद हमने अंबेडकर की प्रतिमा को दूध और पानी से धोया.’

मेनका गांधी के पहुंचने से पहले बीजेपी की प्रांतीय इकाई के SC/ST प्रकोष्ठ के महासचिव जीवराज चौहान का भी दलित कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने चौहान के खिलाफ नारेबाजी की , जिसके चलते उन्हें वहां से जाना पड़ा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi